पढि़ए प्रतिदिन : एक नया गीत

Monday, April 29, 2019

गीत 76 : सभा जखन भाङबे तखन

सभा जब खत्म होगी तब
अंतिम गान क्या गा पाऊँँगी
हो सकता तब बोल न फूटेंं
मुख निहारती रह जाऊँँगी।
अभी भी सुर सध न पाए
बज पाएगी क्या वह रागिनी
सुनहरी तान में क्या प्रेम-व्यथा
सांध्य गगन में बिखर पाएगी।

इतने दिन साधा जो सुर
रात-दिन हरेक क्षण में।
यदि भाग्यवश साधना
समाप्त हो सके इसी जीवन में--
इस जीवन की पूर्ण वाणी
मानस वन के सभी कमल
उत्सर्ग करूँँ सागर जल में
विश्वगान की बहती धारा में।

No comments:

Post a Comment