पढि़ए प्रतिदिन : एक नया गीत

Friday, August 13, 2010

गीत 27: आज वारि झरे झर झर

आज बरस रहा पानी झर-झर
भरी बदरी से।
आकाश फोड़कर आकुल धारा
कहीं न ठहरे।

ठहर-ठहरकर शाल वनों में
आँधी चली भर हुँकारे,
झूम-झूमकर पानी बरसे
मैदानों में।
आज मेघ-
टाएँ लहराकर
नाच रहा है कौन।

अरे वर्षा पर मोहित मेरा मन,
हुआ निछाव
 झंझा पर,
उमड़कर हृदय से तरंग मेरी
जा पड़े किसके चरणों पर ।

अंतर में आज कैसा कोलाहल,
तोड़कर द्वारों की अर्गलाएँ
जाग गया अंतर का पागल
इस भादो में।

आज ऐसे कौन हुआ उन्मत्त
बाहर और घर में।

No comments:

Post a Comment